भागलपुर, जुलाई 3 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला को लेकर रेल विभाग की सक्रियता तेजी से बढ़ने लगी है। सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी में युद्धस्तर से लगे हैं। रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो, देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को सुरक्षा बेहतर मिल सके, इसको लेकर एसआरपी रमण कुमार चौधरी अपने अधिनस्थ जीआरपी के अलावा आरपीएफ, स्टेशन अधीक्षक, अभियंता, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से बुधवार को बैठक कर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कांवरियों की बेहतर सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई। रमन कुमार चौधरी ने बताया कि इस वर्ष श्रावणी मेला में कांवरियों को पिछले वर्ष से भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिल सके, इसके लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पहले की अपेक्षा इस ...