गंगापार, जुलाई 13 -- जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर की दूरी स्थित कस्बा बरौत की टेलारोड की स्थिति बेहद खराब है। जहां कांवरियों के लिए टूटी सड़कें एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं, खासकर सावन के महीने में जब कांवर यात्रा होती है। कई जगहों पर सड़कें इतनी खराब हैं कि कांवरियों को नंगे पैर चलने में बहुत मुश्किल होती है क्योंकि गिट्टियां उभरी हुईं हैं, जगह-जगह गड्ढे और जलभराव है। एक तरफ सरकार कांवरियों के मार्ग में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए जिसके लिए जगह जगह जवान तैनात किए गए हैं। मगर दुर्भाग्य की बरौत आते-आते इस पर कोई असर नहीं दिख रहा। जहां टेला रोड की स्थित बेहद खराब है। पुराने फाटक से नए फाटक तक की दूरी मात्र 200 मीटर ही है जहां वर्षों से एक-एक फीट के गड्ढे व छोटी-बड़ी गिट्टियां उखड़ी पड़ी हुई है जिसपर चलने वाले राहगीर ब...