जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जमशेदपुर। कांवर यात्रा के कारण सोमवार सुबह मानगो पुल से साकची मेरीन ड्राइव, बस स्टैंड ह्यूमपाइप, एमजीएम अस्पताल व कोर्ट मोड तक दो घंटे तक जाम लगे रहा। इससे मानगो पुल से डिमना रोड और पायल टाकीज रोड तक सैकड़ों दो-चार पहिया वाहनों की कतार लगी थी। इससे हजारों लोगों को आवागमन में दिक्कत होने के साथ लोगों को विभिन्न कार्यालय जाने में परेशानी हुई। मालूम हो कि, कांवरियों का एक समूह अभी नदी से पूरी तरह निकलता नहीं था दूसरा समूह बोलबम की उद्घोष कर मानगो की सड़क व पुल पर आ जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...