चंदौली, अगस्त 1 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़-चकिया मार्ग पर स्थित चंद्रप्रभा वॉच टॉवर के समीप गुरुवार की दोपहर बोलेरो वाहन को बचाने के दौरान कांवरियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहुंच गई। इससे बस में सवार कांवरियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि सभी कांवरियां सुरक्षित है। पुलिस मामले की छानबीन करने के बाद बस को रवाना करा दिया। आजमगढ़ जिले के 50 कांवरियां बीते 25 जुलाई को बस में सवार होकर झारखंड बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाने गये थे। इसी दौरान कांवरियों का दल गुरुवार को लौटते समय राजदरी जल प्रपात घुमने जा रहा था लेकिन कांवरियों से भरी बस जैसे ही नौगढ़- चकिया मार्ग पर स्थित चन्द्रप्रभा वॉच टॉवर के समीप पहुंची, अचानक सामने से बोलेरो वाहन के आ जाने से अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस में सवार कांवरियों में खलबली मच गई। हालांकि बस अनियंत्रित ...