भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन माह की शुरुआत के साथ ही जिले में मुरब्बा का कारोबार बढ़ गया है। जहां आम दिनों में इसकी बिक्री कुछ किलो तक ही सीमित रहती थी, वहीं सावन में यह सीधे कई क्विंटल में हो रही है। जिला सहित सीमावर्ती राज्य झारखंड के देवघर जाने वाले कांवरिया पथ में इसकी खूब बिक्री हो रही है। मिठास से भरपूर यह मुरब्बा कांवरियों की यात्रा के दौरान ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। स्टेशन चौक, तिलकामांझी, कचहरी चौक सहित कई स्थानों पर मुरब्बा की अस्थायी दुकानें सजी हैं। ग्राहक इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं। कासिमबाग के मुरब्बा कारोबारी अजित कुमार ने बताया कि सावन में मुरब्बा की मांग आम दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। इसे बनाने के लिए भुआ जिले के कई गांवों से मंगवाया जाता है। साथ ही सीमांचल और सीमावर्ती राज्यों ...