हाजीपुर, जुलाई 26 -- हाजीपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सावन मास की तीसरी सोमवारी को बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। ऐसे में हाजीपुर में जाम से लोग बेहाल नजर आए। हाजीपुर शहर, हाजीपुर-पटना मार्ग, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के साथ-साथ शहर के मुख्य मार्ग पर भी भीषण जाम रहा। इससे रोजाना ड्यूटी के लिए पटना से आने जाने वाले लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह गरीबनाथ जाने वाले कांवरियों को सहयोग करने के लिए विभिन्न चौक चौराहे पर स्थानीय लोगों के द्वारा सहायता शिविर लगाया गया था। जिसमें पुल घाट, गांधी चौक, राजेन्द्र चौक, समाहरणालय रोड, डाकबंगला रोड, रेलवे स्टेशन रोड, अंजानपीर सहित अन्य कांवर मार्ग पर शिविर में डीजे की धुन पर कांवरियां थिरते हुए गुजरते रहे। शाम करीब चार बजे से ...