बांका, जुलाई 20 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कांवरियों की आस्था के सामने कड़ी धूप भी बौनी पड़ रही है। कड़ी धूप कांवरियों के रैला को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रही है। लेकिन भगवान शंकर के भक्त आस्था में इतने डूबे हैं की सूर्य की तपिश की भी उन्हें तनिक भी परवाह नहीं है। बस बोल बम का जयघोष कर काँवरिया बाबा धाम की ओर बढ़ रहे हैं। कांधे पर आस्था का कांवर लिए कांवरिया बाबा के दरबार की ओर बढ़ते चले जा रहे हैं। सोमवारी को जलार्पण करने के उद्देश्य से निकले कांवरियों की भीड़ शनिवार को कटोरिया क्षेत्र में देखने को मिली। गुरुवार से जारी धूप का कहर शनिवार को भी जारी रहा। लेकिन ज्यादातर कांवरियों धूप छांव की परवाह किए बिना निरंतर आगे बढ़ते गए। वहीं कुछ ने दोपहर में शिविर या धर्मशाला का सहारा लिया। जहां भक्ति संगीत के माध्यम से कांवरियों की थक...