गंगापार, जुलाई 21 -- मास शिवरात्रि को आसन्न देख शिवभक्त कांवरियों का रेला प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर बढ़ गया है। राजमार्ग बोल बम के जयकारे के साथ गुंजायमान है। वहीं नगरवासियों द्वारा उनकी सेवा में भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। श्रावण मास में प्रयागराज से गंगा जलभरकर कांवरिया जौनपुर जनपद के सुजानगंज में जलाभिषेक को जाते है। इस दौरान प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर कांवरियों की काफी भीड़ हो जाती है। रविवार दोपहर बाद से ही शिवभक्त कांवरियों का आगमन बढ़ गया है। इसी को देखते हुए राजमार्ग को वन वे कर दिया गया है। उधर नगरवासियों द्वारा जगह जगह पर भंडारे, दवा वितरण आदि की व्यवस्था की गई है। फूलपुर बस अड्डे के निकट वीर सावरकर कांवरिया संघ द्वारा तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अमर नाथ यादव, अनिल मौर्य, बलवंत मौर्य,...