मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ धाम के जयकारे से गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर गूंज उठा। कांवरियों का पहला जत्था मुजफ्फरपुर-भागलपुर 13420 इंटरसिटी से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। शाम से ही जंक्शन पर भगवा रंग के परिधान में महिलाएं और पुरूष पहुंचने लगे थे। यह सिलसिला रात के 11 बजे तक जारी रहा। शाम में पहुंचे कांवरिया प्लेटफॉर्म पर ही भजन कीर्तन में लीन दिखे। ये कांवरिया शुक्रवार की सुबह सुल्तानगंज पहुंचेंगे और जलभरी कर देवघर के लिए रवाना होंगे। इधर, कांवरियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म पर रात में जांच व तलाशी अभियान चलाया गया। कांवरियों को यात्रा के दौरान बरतने वाली सावधानियों से रूबरू कराया।

हिंदी हिन्दुस्ता...