चंदौली, अगस्त 11 -- चंदौली। सदर विकास खंड के धरौली स्थित एक इंटर कॉलेज में रविवार को कांवरियों का ठहराव हुआ। रविवार की रात में कांवरिए रामनगर पहुंचकर गंगा जल लेंगे। इसके बाद सोमवार को बिहार के चैनपुर स्थित आमाव गांव में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है। धरौली गांव में पहुंचकर बिहार के कैबिनेट मंत्री जमा खान ने कांवरियों का अभिनंदन किया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रामनगर से धरौली यूपी बिहार बॉर्डर तक फोर्स मुस्तैद रही। भाद्र पक्ष के सोमवार को कांवरिये बिहार चैनपुर स्थित अमांव शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए वाराणसी के रामनगर से जल लेते हैं। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में कांविरयों का जत्था बोल बम के नारों के साथ डीजे पर थिरकते हुए गांव से निकले। कांवरियों का जत्था रविवार को धरौली गांव पहुंचा।...