पाकुड़, अगस्त 1 -- पाकुड़िया। एसं कांवरिया सेवा समिति के तत्वावधान में प्रखंड भर के कांवरियों का जत्था शुक्रवार को बाजार स्थित राम मंदिर से रघुनाथगंज जंगीपुर गंगाघाट के लिए बस द्वारा गाजेबाजे की टोली के साथ रवाना हुआ। रवाना के पूर्व सैकड़ों की संख्या में कांवरिया रामसीता मंदिर में एकत्रित हुए तथा मंदिर में माथा टेक कर हर हर महादेव, बोल कांवरिया बोलबम की जयकारा लगाते हुए प्रस्थान किया। जत्था में पुरूष से अधिक महिलाओं की संख्या देखी गयी। सभी कांवरिया शनिवार को रघुनाथगंज, पश्चिम बंगाल गंगाघाट से जल उठाकर पाकुड़िया के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे। रविवार की शाम को पाकुड़िया पहुँचेंगे तथा अंतिम सोमवारी को पाकुड़िया स्थित शिवालय में जल अर्पित करेंगे। इस दरमियान कांवरिया रविवार को बुढ़ाबाबा शिवमंदिर में जल अर्पित कर विश्राम एवं भोजन करेंगे। रघुनाथगंज से प...