प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 27 -- सुवंसा। विकास खंड गौरा के पटहटिया कला गांव में रविवार को कांवरिया का जत्था बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी के लिए रवाना हुआ। संतलाल गुप्ता के नेतृत्व में प्रयागराज से काशी के लिए गेरुआ वस्त्र धारण कर पिकअप वाहनों से डीजे के साथ कावंरिया रवाना हुए। फ़तनपुर बाजार में शिव मंदिर एवं बुढ़िया माई मंदिर में पूजा अर्चना की। सोमवार को प्रयागराज से जल भरकर पैदल बाबा विश्वनाथ धाम के लिए निकलेंगे। कांवरिया जत्था में विनोद यादव, लालजी यादव, अरविंद सरोज, शेरू यादव, अंजनी यादव, मुकेश सरोज, राजू,बट्टल, गुड्डू यादव, विपिन विश्वकर्मा, साहिल विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...