भागलपुर, जुलाई 7 -- श्रावणी मेला में नगर परिषद नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट पर लॉकर की व्यवस्था करने जा रही है। इससे कांवरियों को काफी सुविधा होगी और वे अपना सामान सुरक्षित रख पाएंगे। पिछले वर्ष लॉकर की संख्या दोनों घाट पर 80 बतायी जा रही है। इस वर्ष और बढ़ाया जा रहा है। नगर परिषद अपने कार्यों को अंतिम रुप देने में लगी हुई हैं। नगर परिषद के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दोनों गंगा घाट पर कांवरियों के लिए लॉकर रहेगा। जिसपर महिला मित्र की तैनाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...