सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांवरिया सेवा संघ की बैठक रविवार की रात विहिप कार्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह उर्फ पिंटू ने की। बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई। साथ ही सिमडेगा जिले के सभी प्रखंड से कांवडिया, कांवर यात्रा में भाग लेने की बात कही गई। जिसमे सभी कांवडिया 26 जुलाई को सिमडेगा से वेदव्यास की ओर रवाना होगें। एवं वेदव्यास से जल लेकर प्रस्थान करेगें। 27 जुलाई को टुकूपानी में रात्रि विश्राम होगा। मौके पर संघ द्वारा रात्रि जागरण भजन संध्या सह शिव तांडव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें बाहर के कलाकार भाग लेंगे। तत्पश्चात 28 जुलाई को प्रातः सलडेगा स्थित सरना मंदिर में भगवान भोलेनाथ को सभी कांवरिया जलाभिषेक करेंगे, साथ ही सभी कांवरियों के...