मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ धाम कांवरिया सेवा शिविर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार शाम एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। सांसद प्रतिनिधि विकास गुप्ता आदित्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ पूर्वी से कई बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें शिविर के अंदर ध्वनि विस्तारक यंत्र रखने की बात रखी गई। उप संयोजक सज्जन कुमार अग्रवाल ने कांवरिया पथ पर लगे ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग का आग्रह किया। एसडीओ ने ध्वनि विस्तारक यंत्र को कम आवाज में बजाने की अनुमति दी। प्रतिनिधिमंडल में 27 पूजा समितियों के अध्यक्ष-सचिव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...