जहानाबाद, जुलाई 27 -- देर शाम तक संगीत की धून पर झुमते रहे कांवरिया शिविर में कांवरियों की सुविधा के लिए निशुल्क चिकित्सा, भोजन, चाय, गर्म पानी, इत्यादि की है व्यवस्था करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नवयुवक कांवरिया संघ के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित शिव भक्त कांवरियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के बिहार से अलग होने के बाद स्थानीय नवयुवकों ने पटना गायघाट से कावड़ में गंगाजल लेकर 115 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने की परंपरा की शुरुआत की। वह काफी प्रशंसनीय है। बिहार में एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थल मौजूद है। इन्हीं में...