मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेले के दौरान कांवरिया मार्ग से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में सफाई के लिए नगर निगम ने 160 कर्मियों की तैनाती की है। इनमें 126 सफाईकर्मियों के अलावा टीपर व अन्य वाहनों के चालक, संबंधित वार्ड जमादार, सर्किल इंस्पेक्टर व अन्य शामिल हैं। सोमवारी को लेकर हर सप्ताह शनिवार से सोमवार तक तीन दिन तक तीन शिफ्ट में दिन-रात सफाई और कचरा उठाव होगा। विभिन्न इलाकों में अलग-अलग टीमों को सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मंदिर व उसके आसपास की सफाई के लिए दो दर्जन कर्मियों की तैनाती की गई है। सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है। गंदे स्थानों की सफाई के बाद ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव हो रहा है। इसके अलावा नालों में एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है। सफाई व्यवस...