दुमका, जुलाई 16 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा चौराहा से दुमका, देवघर ,गोड्डा , भागलपुर जाने वाले मार्ग पर सोमवार रात से ही भीषण जाम लगी हुई है। हालांकि प्रशासन के पहल पर वाहनों को धीरे-धीरे अपने गंतव्य की और भेजा जा रहा है। जिस वजह से वाहन सड़क पर रेंगते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार डाक बमों को हंसडीहा के रास्ते बासुकीनाथ जाने में कोई परेशानी न हो इस वजह से पुलिस प्रशासन द्वारा चारों मुख्य मार्ग पर रविवार शाम को नो एंट्री लगाई गई थी। सोमवार रात को जैसे ही प्रशासन द्वारा नो एंट्री को खोला गया तो वाहन चालक जल्दबाजी में अपने गंतव्य तक जाने के लिए एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने लगे, इस बीच नो एंट्री में फंसे कुछ वाहन के चालक वाहन को सड़क पर ही लगाकर सो गए थे जीस वजह से चालक को नो एंट्री खुलने की सूचना नहीं हुई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो ग...