मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सावन की प्रत्येक सोमवारी पर तीन दिन कांवरिया मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। बाबा गरीबनाथ मंदिर से लेकर रामदयालु तक दिन-रात सफाई के साथ ही कचरे का उठाव टीपर व अन्य वाहनों से होगा। वहीं, श्रावणी मेले की अवधि में शहर के अलावा मुशहरी के छपरा मेघ इलाके में स्थित दूधनाथ मंदिर की भी सफाई होगी। रामदयालुनगर से लेकर शहर की सभी सड़कों के किनारे की गंदगी और ठहराव स्थलों के अलावा सार्वजनिक शौचालय को भी साफ-सुथरा रखने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का ठहराव भी किया जाएगा। इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार लेन ने नगर आयुक्त विक्रम विक्रम विरकर को निर्देश दिए हैं। बाबा गरीबनाथ धाम की सफाई के लिए विशेष कार्यदल की तैनाती होगी। इसके अलावा शहर के सभी शिव मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर भी सफाई की जाएगी। श्रावणी ...