मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता कांवरिया मार्ग के निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर सड़क पर निशान गायब मिले। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेशजी ने बताया कि जल्द ही रोड मार्किंग कराई जाएगी। साथ ही सड़क की गड़बड़ी या जर्जर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। नगर आयुक्त के मुताबिक आरसीडी ने उन सड़कों की पहचान की है, जिनकी स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण का उद्देश्य मेला क्षेत्र में सुविधाओं की स्थिति का आकलन कर गड़बड़ी समय रहते ठीक करना है। यातायात प्रबंधन की समीक्षा करते हुए मेला अवधि में सुगम आवागमन को लेकर वैकल्पिक मार्गों की पहचान व यातायात नियंत्रण की रणनीति पर भी चर्चा की गई। ...