मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेले को लेकर कांवरिया मार्ग और मेला क्षेत्र से अवैध बैनर-पोस्टर हटाए जाएंगे। इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। इसके तहत विभिन्न सड़कों से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक अभियान चलाया जाएगा। निगम की इजाजत या वैध तरीके से लगाए गए बैनर-पोस्टर को छोड़कर अन्य सभी हटाए जाएंगे। कांवरिया मार्ग में रामदयालु, अघोरिया बाजार, आमगोला, ओरिएंट क्लब व अन्य इलाकों से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगे हैं। इसे अवैध तरीके से बिजली व टेलीफोन के पोल अलावा अन्य जगहों पर जैसे-तैसे लगाया गया है। ऐसे बैनरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण संबंधित सड़कों पर खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है। तेज हवा-बारिश या आंधी म...