मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सावन माह शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। इसके बावजूद शहर में कांवरिया मार्ग में पहले की तरह कई जगहों पर खुले नाले का खतरा बरकरार है। श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर पिछले सप्ताह विभिन्न विभागों के साथ हुई बैठक में नगर आयुक्त ने खुले नाले पर स्लैब रखने के साथ ही समय पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे। हालांकि, धरातल पर तैयारी काफी धीमी है। अभी भी कई जगहों पर नाले पर स्लैब नहीं हैं। शहर में रामदयालु गुमटी से ही कांवरिया मार्ग शुरू होता है। कांवरिया आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार, ओरिएंट क्लब, आमगोला पुल, हरिसभा, छोटी कल्याणी, साहू रोड, माखन साह चौक होते बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचते हैं। भीड़ बढ़ने पर हरिसभा सभा चौक से जिला स्कूल, अमर सिनेमा, छोटी कल्याणी हो...