मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेला करीब आने के साथ नगर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इस क्रम में शुक्रवार से कांवरिया मार्ग में बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल बाबा गरीबनाथ मंदिर से माखन साह चौक और प्रभात सिनेमा चौक तक लोहे की बैरिकेडिंग की जा रही है। उसके बाद बांस-बल्ले से साहू रोड, छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा रोड, हाथी चौक होते हुए जिला स्कूल तक बैरिकेडिंग का काम किया जाएगा। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि बैरिकेडिंग का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेले का उद्धाटन 13 जुलाई को होना है। इसको देखते हुए 11 जुलाई तक सभी जगह बैरिकेडिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत बाबा गरीबनाथ मंदिर से माखन साह चौक तक की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्कूल में ...