मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुंगेर जिलान्तर्गत पड़ने वाले कांवरिया पथ पर स्वास्थ्य विभाग 13 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। सभी स्वास्थ्य शिविर 11 जुलाई से 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि कांवरिया पथ पर असरगंज के कमरायं, शाहकुंड मोड़ और असरगंज थाना के समीप शिविर रहेगा। वहीं तारापुर के तेघरा, धोबई, गोगाचक, छतरहार, धर्मराय, मौजमा तथा संग्रामपुर के लड़ैया, मनिया धर्मशाला, शंकर-गणेश धर्मशाला, कुमरसार धर्मशाला के समीप शिविर संचालित होगा। सभी स्वास्थ्य शिविर में 02 बेड के अलावा ऑक्सीजन सिलिण्डर तथा जीवन रक्षक आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहेगी। सभी शिविर में 77 प्रकार की दवा जिसमें सांप व कुत्ता काटने का इंजेक्शन शामिल है, उपल...