भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। श्रावणी मेले में शहरी क्षेत्र के गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने शनिवार को कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक विधि-व्यवस्था और सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके। मेयर भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक से मुंदीचक होते हुए भोलानाथ पुल पहुंचीं। वहां से उन्होंने पैदल पूरे रास्ते को देखा। पुल के नीचे पैदल पथ पर टूटे ढक्कन की स्थिति देखी और योजना शाखा के काम पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कार्यालय आकर नगर आयुक्त को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र उसे दुरुस्त कराने को कहा। नगर आयुक्त ने आश्वस्त दिया है कि वह स्वयं भी रविवार को स्थिति देखेंगे और अविलंब वहां काम कराया जाएगा। कांवरिया पथ को मोटरेबल कराने को भी कहा गया...