बांका, जुलाई 7 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले की शुरुआत में अब केवल तीन दिन का समय शेष है। श्रावणी मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार की पहचान और गौरव से जुड़ा उत्सव है। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था के इस मार्ग को लेकर कोई भी कोताही स्वीकार्य नहीं हो सकती लेकिन बांका जिले से गुजरने वाले कांवरिया पथ की स्थिति अब भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है। बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की यात्रा पर निकलने वाले लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर 105 किलोमीटर की नंगे पांव कठिन यात्रा पर निकलते हैं, जिसमें से 54 किलोमीटर का रास्ता बांका जिले से होकर गुजरता है। यह मार्ग भूगोल की दृष्टि से सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसमें जंगल, पहाड़ी, पथरीली और दुर्गम सतह शामिल है। इस कठिन मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित बनान...