किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बाबा धाम के रास्ते में बांका जिला के कटोरिया स्थित कुरावा गांव में बने किशनगंज सेवा सदन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी शिविर का उद्घाटन 11 जुलाई को होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सामग्री लेकर सेवा सदन के सदस्य मंगलवार की शाम किशनगंज से रवाना हुए। किशनगंज सेवा सदन के अध्यक्ष हनुमान श्रीमाल ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जयसवाल द्वारा शिविर का उद्घाटन किया जायेगा। इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सचिव जुगल किशोर तोषनीवाल सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। हनुमान श्रीमाल ने बताया कि इस बार सेवा शिविर लगेगा जिसमें श्रद्धालुओं के लिए नींबू पानी शरबत चाय नाश्ता भोजन एवं चिकित्सीय सेवा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा...