मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सावन मेला को लेकर निगम प्रशासन कांवरिया पथ पर मंगलवार की सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। सुबह आठ बजे से शुरू होने वाले इस अभियान की शुरुआत रामदयालु नगर रेलवे क्रासिंग से होगी जो आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार, आमगोला, साहूपोखर होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक चलेगा। इसकी जानकारी नगर प्रबंधक विष्णु लाल प्रभाकर ने दी। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कांवरियों की सुगम आवाजाही के लिए कांवरिया मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। सभी अस्थायी व अवैध दुकानों को मंगलवार की सुबह आठ बजे से हटाना शुरू कर दिया जाएगा। इसलिए दुकानदार खुद अतिक्रमण हटा लें। ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा। दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...