बांका, जून 16 -- करोड़ों रुपए के लागत से बना दो दो धर्मशाला है बेकार बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का सबसे बड़ा और आकर्षक पड़ाव कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ में हर साल श्रावणी मेले में प्रशासनिक व्यवस्था की जाती है। ये व्यवस्थाएं हर साल कांवरियों की बढ़ती संख्या और अत्यधिक संख्या में यहां ठहरने की बनिस्पत ये व्यवस्थारण नाकाफी सावित होती हैं। जिलेबिया मोड़ में कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं में विस्तार की जरूरत है। आज पूरे जिलेबिया मोड़ के समग्र विकास की जरूरत है। कांवरिया पथ के नए रूट को जिलेबिया मोड़ मुख्य बाजार से बाहर निकाल दिए जाने और अंदर फैलाव में जाने के लिए गाइड के अभाव में करोड़ों रूप की लागत से बने पूर्णिया धर्मशाला और अन्नपूर्णा धर्मशाल बेकार साबित हो रहे हैं। सरकारी धर्मशाला के पीछे से भी बाजार में रास...