मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला शुरू होने में मुश्किलन तीन हफ्ते बचे हैं। अगले 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है और पहली सोमवारी 14 जुलाई को है। इसको लेकर 13 जुलाई से कांवरियों का जत्था शहर में पहुंचने लगेगा। शहर में कांवरिया पथ पर कई समस्याएं हैं, जिन्हें समय रहते दूर करना चुनौती होगी। शहर में कांवरिया पथ की लंबाई 3.8 किमी है। यह रामदयालु गुमटी से शुरू होकर आरडीएस कॉलेज के रास्ते अघोरिया बाजार, ओरिएंट क्लब, आमगोला पुल, हरिसभा, छोटी कल्याणी, साहू रोड, माखन साह चौक होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक जाता है। कांवरियों की भीड़ बढ़ने पर हरिसभा सभा चौक से जिला स्कूल, अमर सिनेमा, छोटी कल्याणी होकर कांवरिया मंदिर पहुंचते हैं। इस रास्ते पर सड़क किनारे बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर के अलावा स्ट्रीट लाइट के पोल से जु...