जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर।कांवरिया धाम बालाजी मंदिर सिदगोड़ा में सभापति कमला शर्मा की अध्यक्षता में मंदिर समिति की बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में ब्रह्मोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलमा शर्मा ने कहा कि इस वर्ष ब्रह्मोत्सव 3 से 10 मार्च तक मनाया जाएगा। इसमें शहर के सभी धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष विशेष वारई माता यज्ञम कराया जाएगा। साथ ही कुमकुम पूजा और अंतिम दिन कल्याणम का आयोजन होगा। उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को 10 दिनों तक पूजा में उपस्थित रहकर अपना योगदान देने को कहा। शहर के सभी भक्तों को भी इस धार्मिक पूजा में उपस्थित होकर पुण्य का भागीदारी बनने को कहा। बैठक में मंदिर के सभापति कमल शर्मा, आर प्रभाकर राव, आरएसएन राजू, डी रामू, एस प्रसाद राव, मुकुंद राव, रवि रामचंद्रन...