गिरडीह, जुलाई 24 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब भवन परिसर में चलाए जा रहे निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कांवरिया सेवा ले रहे हैं। इस शिविर में यूपी, नेपाल, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से बाबाधाम आने वाले कांवरियों का रजरप्पा जाने या फिर घर लौटने के दौरान ठहराव हो रहा है। उन्हें निःशुल्क भोजन, दवा और ठहरने की व्यवस्था दी जा रही है। बताते चलें कि प्रेस क्लब द्वारा इस शिविर का संचालन लगातार नौ वर्षों से किया जा रहा है। इसके संचालन में स्थानीय लोगों सहित मीडिया कर्मियों का सहयोग रहता है। शिविर का उद्घाटन 11 जुलाई को किया गया था। शिविर नौ अगस्त तक चलाया जाएगा। उद्घाटन के बाद गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने पहुंच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया था और प्रेस क...