भागलपुर, अगस्त 7 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया बिना सुविधा-असुविधा की परवाह किए अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम की धर्म यात्रा पर निकल रहे हैं। कांवरिया उपलब्ध सुविधाओं को सेवा मानकर संतुष्ट होकर बोल बम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते हैं। बुधवार को प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 560 डाक बम जिसमें 537 पुरुष और 23 महिला शामिल हैं, ने डाक पर्ची कटवाकर यात्रा शुरू की। मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार शाम चार बजे तक 62,221 सामान्य बम भी बाबाधाम के लिए रवाना हुए, जो अन्य दिनों की तुलना में कम है। कांवरिया खर्च को दान और भोजन को प्रसाद मानते हैं। रांची के कांवरिया शशि बम ने कहा कि धर्म यात्रा में सुख-सुविधा का ध्यान नहीं रहता, केवल गंगा स्नान और जलार्पण का लक्ष्य होता है। बेंगलुरु के शंकर बम ने बताया कि इस वर्ष अन्य तीर्थ स्थलों की तुलना में ...