शामली, जुलाई 16 -- सावन मास में हर कोई भगवान शिव की भक्ति में मग्न है। सडकों पर भगवान शिव के भक्त कांवड़ियां सैकड़ों मील का सफर तय कर अपने शिवालयों की ओर बढ रहे है। ऐसे में भोले के भक्तों की सेवा के लिए जगह जगह समाजसेवी लगे हैं। शहर में अनेकों स्थानों पर लगे कांवड सेवा शिविरों में मंगलवार को समाजसेवी लोगों ने पहुंचकर कांवड़ियों की सेवा कर धर्मलाभ उठाया। बुधवार को शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के कांवड सेवा शिविर में पहुंचे समाजसेवी लोगों ने कांवड़ियों की सेवा की। कांवड शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नोकिया कंपनी एशिया हैड अनुराग वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, संकल्प वर्मा, अलका चौहान, रेखा, चौहान, डा. जनेश्वर चौहान, ने भगवान शिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम डा. राजीव, डा. अक्षय, डा. नदीम,...