शामली, जुलाई 21 -- शहरभर में चल रहे कांवड़ सेवा शिविरों में शिवभक्त कांवड़ियों का तांता लगा हुआ है। शिविरों में कांवड़ियों की सेवा में समाजसेवी लगे है, जहां भोजन, स्नान, विश्रान सहित मेडिलक सभी सुविधाऐं मुहैया कराई जा रही है। शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के कांवड़ सेवा शिविर के 10वें दिन कांवड़ियों की भारी भीड़ रही। शिविर में पहुंचे समाजसेवी कुशांक चौहान, श्वेता चौहान ने कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों की सेवा की। आधुनिक मशीनों से थके हारे कांवड़ियों के पैरों की मालिश की गई। कैंप में आलू की सब्जी, पेठा, दाल, पिंड़ी छोले, अरहर की दाल, जीरा आलू, जीरा राइस, नमकीन जीरा चावल, मिक्स दाल, घेवर, वही शाम को दाल चावल, सादी रोटी, चलेकबी, लडडू, घेवर, फल आदि का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. जनेश्वर चौहान, अलका चौहान, कुशांक ...