शामली, जुलाई 17 -- कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा में शहर में अनेकों शिविर आयोजित हो रहे है। कांवड़ सेवा शिविरों में शिवभक्तों की सेवा में सैकडों लोग महिला, पुरूष और बच्चे लगे हुए। कांवड़ियों को जहां भोजन, रहने, स्नान करने और रात्रि विश्राम की व्यावस्था की गई है वही मेडिकल के भी उचित प्रबंध किए गए है। बुधवार को शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के कांवड़ सेवा शिविर के तीसरे दिन प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान, अलका चौहान, रेखा, चौहान, डा. जनेश्वर चौहान ने भगवान शिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भगवान शिव की आरती की गई, जिसके बाद इस दौरान चिकित्सकों की टीम डा. राजीव, डा. अक्षय, डा. नदीम, डा. राजाराम, डा. गुंजन, डा. शबनम, डा. सोनम, डा. सावेज आदि ने मिलकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की। कांवड़ियों के लिए दूध, फल, भोजन...