शामली, जुलाई 19 -- नगर पालिका क्षेत्र में श्रावण मास को दृष्टिगत रखते हुए कांवउ़ मार्ग पर शिव भक्तों के लिए लगे कांवउ़ शिविर में पॉलीथिन से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करने के लिए शुक्रवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कांवउ़ मार्ग पर लगे शिविरों में शिव भक्तों वार्ता करते हुए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार, प्रॉजेक्ट एनालिस्ट चांद खान, ब्रांड एंबेसडर प्रदीप संगल, वीणा अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की कि कपड़े के ठेले का प्रयोग करें। पॉलीथिन का प्रयोग न करें। उन्होंने प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान तहत प्रतिबंधित पॉलीथीन अभियान एवं कचरा प्रबंधन नियमों जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि कूड़ा इधर-उधर ना फेंके, डस्टबिन का प्रयोग करें, कूड़ा, कूड़ा गाड़ी मे ही डालें, नगर क्षेत्र में कांवउ़ यात्रा के दौरान नगर को साफ एवं स्...