उरई, अगस्त 5 -- जालौन। संवाददाता ठढ़ेश्वरी कांवड यात्रा वीर बाला जी मंदिर उरई रोड से शुरू हुई।बरसात भी शिव भक्तों के विश्वास को कम नहीं कर सकी। सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त यात्रा में हुये शामिल। डीजे के धुन में जमकर भक्त थिरके। कांवड यात्रा के आयोजक महेश ककईया ने नेतृत्व में यह यात्रा पिछले दो बर्ष से किया जा रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठढ़ेश्वरी कांवर यात्रा आयोजक महेश ककइया के नेतृत्व निकाला गया। पानी बरसने पर भी निर्धारित समय पर यात्रा शुरू की गयी। बरसात भी शिवभक्तों के विश्वास को हिला नहीं सकी। उरई मार्ग पर स्थित श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पैट्रोल पम्प से भक्तों की भीड़ एकत्रित होने लगी।इसमें बच्चे महिलाओं पुरुषों ने बड़ी संख्या में पहुचे और कांवर यात्रा में शामिल हुये। डीजे के धुन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया।यात्रा मंदि...