रुडकी, जुलाई 6 -- कांवड यात्रा को लेकर रविवार को थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से कांवड़ यात्रा के दौरान सहयोग करने की अपील की। बैठक में थाना प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान विभिन्न हिस्सों से शिवभक्त हरिद्वार आते है। यात्रा के दौरान क्षेत्रीय लोगों का सहयोग सबसे अहम है। यदि कही कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सभी ढाबा और होटल संचालकों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...