शामली, जुलाई 10 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की हुई है। शुक्रवार से सावन मास प्रारंभ हो गया जायेगा, जिसके चलते कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों से लेकर, पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई। वही कांवड़ मार्ग पर पडने वाले घास फूस को हटाते हुए साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया। सावन मास की शिवरात्री पर्व के अवसर पर शिवभक्त कांवड़ियां पवित्र गंगाजल लेकर पैदल मार्ग द्वारा शामली से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के लिए रवाना होते है। जनपद के विभिन्न शिवालयों में स्थापित शिवलिंग पर बडी श्रद्धाभाव से पवित्र गंगाजल को विभिन्न मनोकामनाओं के साथ शिव को अर्पित करते है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम ...