शामली, जून 22 -- कांवड यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान के निर्देश पर नगर पंचायत बनत द्वारा कांवड मार्ग पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कांवड मार्ग से घास फूस, झाडियों व अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। आगामी जुलाई के महीने में सावन मास शुरू होने के साथ ही कांवड यात्रा प्रारंभ हो जायेगी। कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने जहां कांवड यात्रा को लेकर सुपर जोन मजिस्ट्रेट की तैनाती की है वही कांवड मार्ग पर पडने वाली नगर पालिका और नगर पंचायतों को कांवड यात्रा से पूर्व कांवड मार्ग को दुरूस्त करने के साथ ही कांवड मार्ग पर साफ सफाई करने के निर्देश दिये है। शनिवार को डीएम के निर्देश पर नगर पंचायत बनत अध्यक्षस कुसुम तथ...