शामली, जुलाई 3 -- बघरा में स्थित यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर सिंह महाराज ने आगामी कांवड यात्रा के दौरान स्नातम धर्म के लोगों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के लिए शामली शहर के हिन्दु ढाबां संचालकों को हिन्दु देवी देवताओं के पोस्टर देकर दुकानों के बाहर लगाने का आहवान किया है। बुधवार को पीठाधीश्वर बघरा के स्वामी यशवीर सिंह महाराज नगर पंचायत बनत पहुंचे, जहां उन्होने स्नातम धर्म से जुडे लोगों को साथ लेकर आगामी कांवड यात्रा को लेकर चर्चा की। इसके बाद उन्होने कस्बा बनत से लेकर शामली के अग्रसैन पार्क तक हिन्दु दुकानों और ढाबा संचालकों से वार्ता कर अभियान चलाया। अभियान में उन्होने आगामी कांवड यात्रा को लेकर ढाबा संचालकों को हिन्दु देवी देवताओं क पोस्टर व भगवा रंग का गम्छा प्रदान किया। उन्होने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान लाखों की संख्या मे...