बागपत, जून 24 -- डीएम अस्मिता लाल ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में एनएचएआई और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर बरसात व कांवड़ यात्रा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे बसे गांवों की जल निकासी व्यवस्था हर हाल में 9 जुलाई से पहले दुरुस्त की जाए। साथ ही कांवड़ मार्गों की विशेष सफाई कर स्ट्रीट लाइट्स क्रियाशील रखी जाएं ताकि शिवभक्तों को कोई असुविधा न हो। डीएम ने अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए और कहा कि हटाए गए स्थलों का रोस्टर भी प्रस्तुत किया जाए। सड़क किनारे नियमित सफाई की निगरानी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बनाया गया है। उन्होंने विभागीय समन्वय पर ज़ोर देते हुए कहा कि बारिश और कांवड़ यात्रा के दौरान अव्यवस्था न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में एडीएम पंकज वर्मा, परियोजना निदेशक एनएचएआई नरेंद्र स...