बागपत, जुलाई 3 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर व आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बड़ौत पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। विशेष रूप से कांवड़ मार्ग पर और नगर क्षेत्र में स्थित होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच की गई। इस दौरान कुछ होटलों में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और संचालकों को नोटिस थमाए। पुलिस ने चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में चलाए गए। इस अभियान में कई होटलों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने होटल मालिकों से आवश्यक दस्तावेज भी मांगे और आगंतुकों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी होटल या गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियों की पुष...