बागपत, जून 21 -- कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने सभी कांवड़ मार्गो को 30 जून तक दुरुस्त करने के आदेश दिए थे। लेकिन सीएम के आदेश के बाद भी अब तक कुछ कांवड़ मार्गो पर कार्य शुरू भी नही हुआ है। आखिर बचे हुए 10 दिन मे सड़के कैसे होगी दुरुस्त। दाहा-बरनावा मार्ग से शिव भक्त कांवड़िया पवित्र गंगाजल लेकर पुरा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते है। हजारों शिवभक्त कांवड़िया बरनावा से डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा के सामने स्थित वनीय क्षेत्र में बने कांवड़ मार्ग से होकर गल्हैता गांव में निकलते है। लेकिन वनीय क्षेत्र में स्थित 4 किलोमीटर लम्बे कांवड़ मार्ग की हालत बहुत जर्जर पड़ी हुई है,ओर उस मार्ग पर कटीले कांटे भी काफी संख्या में पड़े रहते है। कांवड़ मार्ग पर बारिश के होते ही इतना कीचड़ हो जाता है कि कावड़ियों का पैदल...