बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारियां कर ली हैं। जिले को 3 सुपर जोन, 6 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कांवड़ यात्रा पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। जिलेभर शिवरात्रि पर्व श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके लिए पुलिस अधिकारी रोडमैप से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटे हैं। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस के आला अधिकारी मार्ग का निरीक्षण भी कर रहे हैं। जिले को 3 सुपर जोन, 6 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। जिले के अधिकारियों की उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि कांवड यात्रा के लिए जोन व सेक्टर वाइज व्यवस्था की गई है। चप्पे -चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेंग...