आगरा, जून 27 -- जनपद के कस्बा अमांपुर व पटियाली में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। अमांपुर थाना परिसर में गुरुवार को एएसपी राजेश भारती, एसडीएम, सीओ ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ बैठक कर आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की। एएसपी राजेश भारती ने कहा कि मोहर्रम और उसके बाद सावन माह का कांवड मेला प्रमुख पर्व हैं। उन्होंने विधुत विभाग के अवर अभियंता को ताजिया मार्गों पर तार ऊंचे करवाने और जर्जर तार बदलवाने के निर्देश दिए। एसडीएम सहावर अंजली गंगवार ने कहा मोहर्रम का जुलूस परंपरागत मार्गों से ही गुजारें। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, थाना प्रभारी दिनेश सिंह, कस्बा इंचार्ज मनोज शर्मा, एसआई अवधेश यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, चेयरमैन चांद अली खान, राकेश पाराशर, विजय प्रकाश गुप्ता, जाहिद हुसैन, चित्तर सि...