पौड़ी, जुलाई 15 -- नीलकंठ कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों की चेकिंग कर खाद्य सामग्री को देखा। साथ ही पुलिस टीमें यहां सत्यापन में भी जुटी हैं। दोनों टीमें मेला क्षेत्र में बिक रही खाद्य सामग्री की जांच हर दिन कर रही है। कांवड यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही खाद्य सामग्री की भी चेकिंग की जा रही है। इस दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर तक के पैदल मार्गों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में खाद्य एवं पेय पदार्थ विक्रेताओं का सत्यापन के साथ ही दुकानों में रखी सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। दुकानदारों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की मिलावटी या एक्सपायरी सामग्री को न बेचा जाए। यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित विरुद्ध कार्र...