पौड़ी, जुलाई 11 -- यमकेश्वर ब्लाक के नीलकंठ कांवड मेले को देखते हुए यात्रा रूट पर पड़ने वाले स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 12 से 23 जुलाई तक बंद किया गया है। इस अवधि में इन स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसी के साथ ही इस रूट पर पड़ने वाले निजी स्कूलों को भी डीएम ने बंद रखने के निर्देश दिए हैं। पौड़ी के डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है। डीएम ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि यात्रा अवधि के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। जिन स्कूलों में उक्त अवधि के दौरान छुट्टी रहेगी उनमें जनता इंटर कॉलेज नीलकंठ, राजकीय इंटर कॉलेज दिउली, गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला, मोहनचट्टी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय न...