देहरादून, जून 23 -- देहरादून। सचिवालय में सोमवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने मेले में पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, पार्किंग सुविधा में लापरवाही बरतने वाले अफसरों और कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मेले में बड़े डीजे साउंड को प्रतिबंधित करने के साथ ही नशा कर उत्पात और हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित कांवड़ मेला आयोजन के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जाएं। पेयजल, टॉयलेट, साफ सफाई, पार्किंग समेत सभी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जाए। इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कार्यदाई संस्था पर सख्त कार्रवाई होगी। मेले में उत्पात मचाने वालों से सख्ती से...